मेडिकल स्टोर के आड़ में अवैध रूप से संचालित हो रहा है अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर

महराजगंज -फरेन्दा- सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनकटी के सामने इस समय मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रुप से संचालित हो रहे है अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर वही बनकटी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अधिक्षक बने है तमासबीन क्या इनको अधिकार नहीं है की जो अवैध रुप से मेडिकल स्टोर के आड मे अल्ट्रासाउण्ड संचालित हो रहा है उनपर कार्यवाही करें बताते चले की लोग कहते है चीराग तले अधेरा होता है वास्तव मे यह कहावत बनकटी सी एसी अधिक्षक के ऊपर एकदम फिट बैठता है क्योकि यहाँ दिन के ऊजाले में भी चारो तरफ अधेरा ही अधेरा है

सी एसी अधिक्षक के  नाँक के नींचे मेडिकल स्टोर के आड़ में अवैध रुप से अल्ट्रासाउणड़ सेन्टर संचालित हो रहा है और सी  एसी अधिक्षक को पता ना हो पता तो जरुर होता है लेकिन जानकर भी सी एसी अधिक्षक साहब अनजान बने बैठे है सी एसी अधिक्षक साहब आपके नाँक के नींचे इतना बडा़ खेल हो रहा है यह आपको पता नही है यह बात अगर लोगों से कहा जाय तो लोगो को हजम नही होगा क्या आपका दायित्व नही बनता है की यह जो भोले भाले जनता को गलत तरीके से अल्ट्रासाउण्ड करके जिन्दगी और मौत के मुँह मे झोक रहे है उनके ऊपर कार्यवाही कब होगी यह समझ लिजिऐ सी एसी आधिक्षक साहब जो आपको सरकार बेतन देती है जनता का पैसा होता है

 जो आपकी सानो शौकत बनी है वह जनता के टैक्स के पैसे से बनी है तो जनता के साथ अन्याय किस लिये सी एसी अधिक्षक साहब सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जो भी गर्भवती महिला इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनकटी में जाती है तो अल्ट्रासाउणड़ कराने के लिऐ उसी मेडिकल स्टोर पर भेजा जाता है और हर मरीज से अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिये पाँच सौ रुपये से लेकर छः सौ रुपये तक पहले काउन्टर पर जमा करा लिया जाता है फिर अल्ट्रासाउण्ड हो जाने के बाद आधा पैसा उस भेजे गये डाॅक्टर के पास पहचा दिया जाता है सूत्रो द्ववारा पता चला है कि यह अल्ट्रासाउण्ड़ सेन्टर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के कर्मचारियो के साठ गाठ से चलता है इसी पर एक कहावत फिट बैठती है काका हमार कोतवाल तो डर काहे का


रिपोर्टर: महमूद आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.