लेहड़ा मंदिर मेले से जुआ कारोबारी गिरफ्तार

लेहड़ा मंदिर मेले से जुआ कारोबारी गिरफ्तार बृजमनगंज लेहरा पूर्वाचल की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां लेहड़ा देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र के मेले में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से जुए का खेल संचालित किए जाने का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस हरकत में आ गई जुआ खेले जाने की शिकायत मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे व थाना अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ लेहड़ा मंदिर मेला क्षेत्र में पहुंच गए पुलिस को देख कर जुआ कारोबारियों में भगदड़ मच गई पुलिस की इस कार्रवाई में एक जुआ कारोबारी गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने उसके पास से जुआ खेलने का सामान बरामद करते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया   

लेहड़ा दुर्गा मंदिर पर इस समय शारदीय नवरात्र की भीड़ लगी है बड़ी संख्या श्रद्धालु मां के दर्शनों हेतु पहुंच रहे हैं इसी दौरान कुछ जुआ कारोबारियों द्वारा मेला क्षेत्र में अवैध रूप से जुए का खेल शुरू कर दिया गया इसकी जानकारी कुछ लोगों को हुई तो उन लोगों ने जुए के खेल का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया इसके बाद जुए का खेल तमाम लोगों के संज्ञान में आ गया मामला उजागर होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में पहुंच गए सीओ ने बताया कि अवैध कारोबारियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने दबिश दिया है जिसमें तमाम कारोबारी पुलिस को देख कर भाग गए जबकि एक जुआ कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया

थाना अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध जुए का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने छापेमारी किया जिसमें अभियुक्त सुभाष यादव पुत्र मेवालाल निवासी सब्जी मंडी पांचवी गली थाना महानगर जनपद लखनऊ को जुआ खेलने के आरोप में मंदिर मेला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से जुआ खेलने का सामान भी बरामद कर लिया गया थाना अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 235/21 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीत किया गया है उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में किसी को भी अवैध रूप से जुआ खेलने की इजाजत नहीं है

रिपोर्टर:  इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.