आंधी तूफ़ान व गरज तड़क के साथ हुई बारिश से खेत में गिरी खड़ी फसल,किसानों की बढ़ी चिंता

महराजगंज: सदर तहसील क्षेत्र  सहित जिलेभर में तूफ़ान व गरज तड़क के साथ हुई असमय बारिश से हुआ किसानों का भारी नुकसान। आज सुबह 10:00 बजे तेज आंधी व तूफान के साथ हुई बारिश से धान की खड़ी फसल को हुआ क्षति खड़ी फसलें खेत में गिर गई जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। आज गरज,तड़क व आंधी के साथ हुई असमय बारिश से पिपर पांती तिवारी, बांसपार नुतन, बरियारपुर, जमुनिया, लक्ष्मीपुर खास,सिसवा मुंशी ,मुरादपुर,लेहरा,सहित दर्जनों गांव के किसानों के फसलों को हुआ भारी नुकसान।

अब जब मानसून अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस वर्ष बरसात भी अत्यधिक हुई लेकिन मानसून जाते जाते एक बार पुनः किसानों को झटके दे गया इस असमय हुई बरसात से धान की फसल को नुकसान हुआ जहां कुछ फसलें पककर तैयार भी हैं जिसकी कटाई की किसान इंतजार कर रहा है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना थी लेकिन महाराजगंज जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सिसवां मुंशी क्षेत्र में आंधी के साथ हुई बारिश के कारण फसल खेत में गिर गये इसे देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई और वह भविष्य को लेकर चिंतित दिखाई दिए।


रिपोर्टर: इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.