अधिकारियों के मिली भगत से चकनाले की जमीन पर दबंगों का कब्जा

महराजगंज-- जनपद-- के युवा समाजसेवी अजय कुमार का कहना है कि धानी ब्लाक के अन्तर्गत एक विद्यालय साधु शरण गंगोत्री देवी लेदवा रोड बंगला चौराहा पर स्थित है जो कि विद्यालय चकनाले की जमीन में बना हुआ हैं तथा बिना मान्यता प्राप्त का हैं। चकनाले की जमीन एवं गैर मान्यता को लेकर मैंने सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत किया तो लेखपाल रिपोर्ट लगा देते कि प्रबंधक के खिलाफ धारा 67/1ते तहत कार्रवाई की गई है लेकिन यह केवल कागजों तक ही सीमित है यह कब्जा अधिकारियों के मिली भगत से करवाया गया है एक तो कब्जा और दूसरी तरफ बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय टीन एवं कच्ची मिट्टी की दिवाल से निर्मित है। इस विद्यालय से समाज में एक गलत संदेश जा रहा है

और बच्चों का भविष्य पूर्ण रूप से अन्धकार में है कभी भी विद्यालय की दिवाल गिर सकती है और बच्चों के जान के लिए खतरा हो सकता है युवा समाज सेवी अजय कुमार का कहना है की इस सम्बन्ध में मैं दो साल से शिकायत कर रहा हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तहसील दिवस में 4-10-2021 में मान्यता को लेकर शिकायत करने पर भी विद्यालय को बंद नहीं कराया गया जो प्रबंधक के द्वारा बे खौफ होकर विद्यालय चलाया जा रहा है अधिकारी मौन है सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। समाजसेवी का कहना है कि जमीन को खाली कराया जाय तथा विद्यालय को अतिशीघ्र बंद कराया जाय प्रबंधक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह का कोई अवैधानिक कार्य करने की कोई चेष्टा न करें।

रिपोर्टर : महमूद आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.