प्रदीप गुप्ता SP महाराजगंज ने शारदीय नवरात्र मेले के दृष्टिगत लेहड़ा देवी मंदिर का किया निरीक्षण

प्रदीप गुप्ता SP महाराजगंज ने शारदीय नवरात्र मेले के दृष्टिगत लेहड़ा देवी मंदिर का किया निरीक्षण

लेहड़ा देवी मंदिर पर कोविड-19 के बारे में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करना।

श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा सिविल पुलिस के जवान,पीआरडी,महिला पुलिस,होमगार्ड एनसीसी कैडेट व स्काउट गाइड की व्यवस्थाएं मेंन होंगी, प्रशासन के सहायता हेतु पुलिस मित्र व डिजिटल वॉलिंटियर सदस्य लगाए जाएंगे, कल से शुरू हो रहे शरदीय चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर लेहड़ा देवी मंदिर परिसर  का श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महाराजगंज के साथ भ्रमण कर श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित दर्शन पूजन हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए ।इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करने एवं मास्क लगाए जाने को लेकर निरंतर पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकरों से जागरूक किया जाएगा तथा कोविड-19 की गाइडलाइन को पालन कराने के लिए पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ एनसीसी कैडेट व स्काउट गाइड को भी लगाया गया है ।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिविल पुलिस के जवान  ,पीआरडी, होमगार्ड व महिला पुलिस की तैनाती की गई है तथा पुलिस की सहायता के लिए पुलिस मित्र व डिजिटल वॉलिंटियर के सदस्य भी लगाए गए हैं प्रशासन की कोशिश है कि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

रिपोर्टर: इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.