नकली शराब बनाने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

महाराजगंज : थाना कोतवाली पुलिस,आबकारी विभाग व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा पंचायत चुनाव में बिक्री करने हेतु नकली शराब बनाने वाले 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नकली शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद। पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के निष्कर्षण परिवहन व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रमं में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली,प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर अमरूतिया टोला केवटान में शराब बेच रहे दो अभि0 को एक पेटी मे 45 शीशी देशी शराब बन्टी बवली व होली ग्राम 279 अदद, रैपर 149 अदद ,ढक्कन 970 अदद ,खाली शीशी 60 अदद व दो जरिकैन मे 36 लीटर स्प्रीट के साथ किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 192/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60(1) आब0 अधि0 व 63/64 कापी राईट एक्ट पंजीकृत किया गया ।   

गिरफ्तारी का विवरण- 
आज दिनाक 15/4/21 को प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह मय हमराहियान अवैध शराब निष्कर्षण व निर्माण बिक्री के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में मामूर होकर कस्बा में नगर तिराहे पर मौजुद थे कि जरिये मुखबिर खास के सूचना मिली कि ग्राम अमरूतीया के केवटान टोला में अमरेश कमलेश पुत्रगण विनोद निषाद के द्वारा ठेके की देशी शराब के सामान अवैध स्प्रीट से शराब की डुप्लीकेट शीशीयां तैयार कर ग्राम पंचायत चुनाव के अवसर पर गांव में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशीयों को बेचकर धन अर्जित कर रहे हैं । यदि करें तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर विश्वास करके आपस में विचार विमर्श कर रहे थे कि तभी स्वाट टीम प्रभारी शशांक शेखर राय मय हमराह  व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम महराजगंज श्री जिलाजीत सिंह मय हमराह के साथ आ गये जिन्हे मकसद बरामदगी बताकर मय मुखबिर के साथ ग्राम अमरूतीया टोला केवटान के पास प्रा0 पाठशाला स्कूल के पास पहुंच कर मुखबिर द्वारा दूर से ही इशारा करके एवं घर के बारे बता कर हट बढ़ गया कि पुलिस बल द्वारा स्कूल के बगल में स्थित मकान पर एक बारगी दबिश दी गई तो मकान के अन्दर से दो व्यक्ति निकल कर भागने का प्रयास किये दोनों को मौके पर ही घेर घार कर पकड़ लिया गया नाम पता पुछते हुए भागने का कारण पुछा गया तो एक ने अपना नाम अमरेश पुत्र विनोद निषाद व दुसरे ने अपना नाम कमलेश पुत्र विनोद निषाद R/O अमरूतिया टोला केवटान थाना कोतवाली जनपद महराजगंज बताये भागने का कारण पुछा गया तो बार बार अपने गलती की माफी मांगते हुए बताये कि साहब हम लोग ठेके की देशी शराब लाकर उसी के सामान रैपर, व होलोग्राम लगाकर स्प्रीट मिलाकर नकली शराब तैयार कर जनता में असली के सामान बेचते हैं ।

पंजीकृत अभियोंग

मु0अ0सं0 192/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60(1) आब0 अधि0 व 63/64 कापी राईट एक्ट ।   

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त - 
1.अमरेश पुत्र विनोद निषाद नि0 अमरूतिया टोला केवटान थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
2.कमलेश पुत्र विनोद निषाद नि0 अमरूतिया टोला केवटान थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 

बरामदगी का विवरण –
1.एक पेटी मे 45 शीशी देशी शराब बन्टी बवली 
2.होली ग्राम 279 अदद
3.रैपर 149 अदद 
4.ढक्कन 970 अदद 
5.खाली शीशी 60 अदद 
6.दो जरिकैन मे 36 लीटर स्प्रीट  
 पुलिस टीम–
1-प्र0नि0 मनीष कुमार सिंह थाना कोतवाली महराजगंज
2-उ0नि0 मो0 इस्माइल खान  थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
3-हे0का0 रमेश यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
4-का0 रामनिवास यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
5-स्वाट टीम प्र0नि0 शशांक शेखर राय 
6-हे0का0 गिरजाशंकर यादव स्वाट टीम
7- आबकारी निरीक्षक प्रथम महराजगंज श्री जिलाजीत सिंह 
8-हे0का0 अजय कुमार आबकारी
9-का0 विनीत कुमार आबकारी
10-का0 ब्रम्हानन्द श्रीवास्तव

रिपोर्टर :  इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.