करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

महाराजगंज : बृजमनगंज  थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा गुजरौलिया में  हाईटेंशन विद्युत करन्ट की चपेट में आने से गांव की ही एक 51 वर्षीय महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी । घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी और लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश नजर आया । क्योंकि गांव के बाहर खेतों से गुजरने वाली 11 हजार हाईंटेशन का तार काफी जर्जर होने के कारण ही यह घटना घटी है और लोगों ने विद्युत विभाग से जर्जर पोल व तारो को बदलने की मांग किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा गुजरौलिया निवासी 51 वर्षीय मीना पत्नी संतबली आज अपने खेत में काम करने गयी थी ।

बताया जाता है कि खेत का ऊपर से गुजरे 11 हजार हाईटेंशन का तार टूटकर गिरा हुआ था जिससे कि  करन्ट उतर गया । मीना जैसे ही अपने खेत में पहुंची वह हाईटेंशन करन्ट की चपेट में आ गयी और उसकी मौके पर मौत हो गयी । घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये । वहां मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप उर्फ नन्हें सिंह ने बताया कि तार टूटने के वजह से हाईटेंशन का करन्ट उतर गया जिसकी चपेट में आने से गांव की महिला की मौत हो गयी । नन्हें ने कहा कि गांव के बाहर खेतों में हाईटेंशन के तार व पोल काफी जर्जर है जिसके कारण यह जानलेवा हो गये और आज इसी के कारण एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी । उन्होंने विद्युत विभाग से पोल व तार को बदलने की मांग किया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न घट सके । मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु भेजा है ।

रिपोर्टर : इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.