बृजमनगंज में धड़ल्ले से संचालित हो रहे है अवैध नर्सिंग होम पैथालॉजी सेंटर जिम्मेदार साधे चुपी

महराजगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज क्षेत्र में कई निजी अस्पताल, नर्सिंग होम व पैथालोजी सेन्टर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। इन अस्पतालों में अप्रशिक्षित डाक्टर आपरेशन कर मरीजों के जीवन के साथ खेल रहे है। विभाग की मिलीभगत से मानक विहीन संचालित हो रहे ये निजी अस्पताल मरीजों को सिर्फ शोषण करने का कार्य कर रहे हैं। इन निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम में मरीज शोषण का शिकार होने के बाद अपनी जान भी गवा बैठते हैं। यहां डिलेवरी  मरीज के पहुंचने पर तत्काल भर्ती कर लिया जाता है। रुपया ऐठने के लिए चिकित्सक बताते हैं कि बिना आपरेशन के बच्चा नहीं पैदा होगा। यानी नार्मल में होने वाली डिलवरी पर भी आपरेशन कर मरीजों का शोषण किया जाता है। प्रसव पीड़िता को जब आशा बहू लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में जाती है तो वहां से उसे टरका दिया जाता है और उस पीड़िता को आशा बहू निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंच जाती है। 

अस्पताल में महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान जबाब दे दिया जाता है। जिससे तीमारदार मजबूर होकर निजी अस्पताल में आपरेशन कराने को तैयार हो जाते हैं। नगर पंचायत में अवैध अस्पतालों व नर्सिंग होम की बाढ़ सी आ गई है। यह सब विभाग की कृपा से चल रहा है। बाहर डाक्टर की डिग्री लिखी रहती है और अंदर अप्रशित डा.आपरेशन करते हैं। यह सब खेल विभाग की मिलीभगत से चलता है। साथ कस्बे के साथ ग्रामीणों क्षेत्रो में विभिन्न छोटे मोटे चौराहों पर मेडिकल स्टोर की आड़ में नर्सिंगहोम संचालित किया जा रहा। जिसकी जानकारी होने के बावजूद विभाग इन पर कार्रवाई की जहमत नही उठता।

रिपोर्टर : इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.