जन शिकायतो की सुनवाई करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक।

महराजगंज : फरेन्दा 16 अक्टूबर 2021,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की संयुक्त की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील फरेन्दा के सभागार में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 127 जन शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर ही 12 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। जन शिकायतों की सुनवाई में अधिक्तर मामलें राजस्व के साथ अन्य विभागों से रहें।

प्राप्त शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को जन शिकायतों को प्राप्त कराते हुए मामलों की  गम्भीरता को देखते हुए निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण गुण दोष व गुणवत्ता के आधार पर किया जाय । उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण ससमय किया जाय,जिससे शिकायतकर्ता  को अपनी जन समस्याओं को लेकर विभाग का चकर न लगाना पड़े।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव, एस डी एम फरेन्दा अभय कुमार गुप्ता, पी डी राजकरन पाल, जिला पंचायत राज अधिकारी के बी वर्मा, सहायक आयुक्त सहकारिता निबन्धक सर्वेश सिंह, डी आई ओ एस अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार फरेन्दा वाचस्पति सिंह,आयुर्वैदिक चिकित्साधिकारी राघेन्द्र मिश्रा, होम्योपैथिक विरेन्द्र कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर: इसराइल खान /सुनील पाण्डेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.