जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में 15 से 18 वर्षीय बच्चो को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

महाराजगंज-- विकास खंड क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत स्थित जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री योजना के तहत 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन कराया गया। जानकारी के लिए बता दे कोरोना की तीसरी लहर से पहले राज्य सरकार द्वारा 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में आज बृजमनगंज क्षेत्र के जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओ का टीकाकरण किया गया जहाँ 65 में से 63 बच्चो को टीका लगा। स्कूल के प्रधानाचार्य मधुसूदन दुबे ने बताया की वैक्सीनेशन स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए एक सुरक्षा कवच के तरह कार्य करेगा जबकि प्रबंधक नबीन सिंह से कहा सरकार के ऐसे उत्कृष्ट कार्यो में विद्यालय परिवार हमेशा सहयोग करता रहेगा तथा आगे भी उक्त टीकाकरण कार्यक्रम के लिए विद्यालय अग्रणीय रहेगा।

उक्त दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा,वैक्सीन लगने के बाद किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई सभी छात्र छात्राएं स्वस्थ रहें। ज्ञात हो टीकाकरण टीम में लगे स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण जरूरी है। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में तैनात स्वास्थ्यकर्मी मंसा यादव,सोभा देवी,सतीश कुमार वरुण समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :  डीएस अग्रहरि देव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.