महाराष्ट्र डॉ सबाहत आफरीन गोल्ड मेडलिस्ट का किया गया सत्कार

अमरावती : अमरावती शहर जमील कॉलोनी के रहने वाले डॉ  असलाफ शेख़ एमडी (यूनानी) की धर्मपत्नी डॉ सबाहत आफरीन ने देवबंद मेडिकल कॉलेज से एमडी फिजियोलॉजी में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है!

डॉ सबाहत आफरीन को मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 32 वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शिक्षण मंत्री डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी में गोल्ड मेडल सम्मान से सम्मानित किया गया! यह हमारे अमरावती शहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है! डॉ सबाहत आफरीन ने अमरावती शहर का नाम रोशन किया! इनकी कामयाबी की वजह से आने वाले दिनों में यूनानी पैथी को भी बहुत उन्नति व प्रगति हो सकती है! इसी उपलक्ष्य में अमरावती शहर यूनानी डॉक्टर एसोसिएशन ने उनके घर जाकर उनका नागरिक सत्कार किया!

अमरावती शहर यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों में संगठन के अध्यक्ष डॉ मसूद रफत, सचिव डॉ असलम भारती, डॉ फिरोज खान  डॉ महफूज, डॉ जैनुल आबेदीन, डॉ इम्तियाज खान, डॉ सोहेल खान, डॉ नईम शेख, डॉ अमीन , डॉ साकिब, डॉ आकिब, डॉ अहमद आदि उपस्थित थे!

रिपोटर: चंद्रकांत  पूजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.