गोपालपुर ग्रामसभा के प्रधान प्रत्याशी उड़ा रहे हैं आचार संहिता की धज्जियां,पुलिस प्रशासन मौन।

महराजगंज-- उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आरक्षण बाटने के साथ साथ निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दिया गया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान पद के उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य आयोग द्वारा लागू किए गए आचार संहिता का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा गोपालपुर के प्रधान पद प्रत्याशी एवं पूर्व  प्रधान शम्स तबरेज उर्फ तज्जू द्वारा आचार संहिता का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है तथा आचार संहिता का उल्लंघन के साथ साथ कोरोना गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ाया जा रहा है।

बताते चले उक्त प्रत्याशी अपने गांव में अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारी मात्रा में बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के रैली एवं जुलूस निकालते हुए दिखाई दिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि उक्त प्रत्याशी के लगातार आचार संहिता के उल्लंघन करने पर बृजमनगंज पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है जिसका नतीजा यह हो सकता है कि अन्य चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों का भी आचार संहिता के उल्लंघन हेतु मनोबल बढ़ेगा जिसके जिम्मेदार बृजमनगंज पुलिस प्रशासन होगी। बड़ा सवाल यह है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आखिर क्यों नहीं बृजमनगंज पुलिस द्वारा  उपद्रवियों के खिलाफ सख्त  कार्यवाही की जा रही है, क्या आचार संहिता उल्लंघन मामले में इस तरह के प्रत्याशियों से महराजगंज की पुलिस को विशेष तरह का फायदा मिला है या प्रशासन द्वारा आचार संहिता उल्लंघन करने पर कोई भी कार्यवाही ना कर पाना मजबूरी बन गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले इस तरह के प्रत्याशियों पर प्रशासन द्वारा कब तक नकेल कसा जाएगा। इस संबंध में ब्रिजमंगज पुलिस द्वारा बताया गया मौके पर पहुचा गया है आगे जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर---- डीएस अग्रहरि देव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.