LANGUAGE

एम.पी मोंटेसरी स्कूल कोल्हुई में रंगोली व दिया बनाकर बच्चो ने दिखाई प्रतिभा, छाया रहा उल्लास

महराजगंज  : कोल्हुई कस्बे में स्थित एम.पी मोंटेसरी स्कूल में मंगलवार को दीपावली के अवसर पर रंगोली व दिया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान रेड ,ब्लू, ग्रीन व येलो हाउस के छात्र छात्राओं ने निबंध लेखन, आर्ट एंड क्राफ्ट , लूडो , कैरम ,चेस सहित दिया सज्जा व रंगोली में हिस्सा लिया। जिससे विद्यालय परिसर रंग बिरंगी आकृतियों में सज गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या संध्या गुप्ता ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधन करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा दीपावली के इस पावन पर्व पर मीठी के दीए जलाना हमारी पुरानी संस्कृति का हिस्सा है। हमें अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए और पर्यावरण प्रदूषण से बचना चाहिए। उन्होंने बच्चो को पटाखो से न खेलने की नसीहत दी। इस अवसर पर डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी,   उपप्रधानाचार्य आशीष कुमार, रामकृष्ण पांडेय, रुचि शर्मा , स्वेतनिशा श्रीवास्तव, अवन्तिका मद्धेसिया, शहबान खान, बबिता गुप्ता, नूपुर राय , साधना श्रीवास्तव, प्रीति वरुण , नाजिया खान आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर :  महमूद आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.