ट्रक कटिंग पर क्षेत्राधिकारी हुए सख्त, सोनौली पार्किंग में मचा हड़कंप

सोनौली। भारत-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की कटिंग की बढ़ती शिकायतों को लेकर रविवार को क्षेत्राधिकारी नौतनवां ने सोनौली पार्किंग में अचानक छापेमारी की। बताया जाता है कि बॉर्डर पर करीब 6 किलोमीटर लंबी ट्रकों की लाइन लगी होने के कारण कुछ ड्राइवर अवैध रूप से रूट बदलकर सीधे बॉर्डर तक पहुंच रहे थे। इसकी सूचना किसी व्यक्ति ने क्षेत्राधिकारी को दी, जिसके बाद वह तुरंत टीम के साथ सोनौली पार्किंग पहुंचे। छापेमारी के दौरान पार्किंग में खड़ी पांच ट्रकों के ड्राइवरों को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया, वहीं करीब आधा दर्जन ट्रकों का चालान किया गया। इसके अलावा लगभग दर्जनभर ड्राइवरों को कड़ी हिदायत भी दी गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से ट्रक कटिंग में लिप्त ड्राइवरों, ट्रक मालिकों और पार्किंग स्टैंड संचालकों में भारी दहशत का माहौल फैल गया। क्षेत्राधिकारी ने मौके पर मौजूद सिपाहियों को भी फटकार लगाते हुए कड़ी।.................. रिपोर्टर-':श्रवण यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.