आबकारी विभाग व कोल्हुई पुलिस की लापरवाही से एक युवक की मौत*

*महाराजगंज --* जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जंगल गुलरिहां सहित दर्जनों गांवों में कोरोना के दौर में वृहद रूप से कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है,ऐसे में आबकारी और पुलिस बेपरवाह नजर आ रही है। जानकारी हेतु बता दे क्षेत्र के तमाम गांवों में अवैध कच्ची शराब का धंधा लघु कुटीर उद्योग का रूप धारण कर लिया है वही आबकारी विभाग की निष्क्रियता और कोल्हुई पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई न होने से कारोबारी बेख़ौफ़ हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कच्ची कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई ना होने से शुक्रवार की रात को शराब पीकर 40 वर्षीय युवक राधेश्याम पुत्र रामकेवल की मृत्यु हो गई ,उक्त मामले में ग्रामीणों की माने तो राधेश्याम जंगल गुलरिहा के सगरा टोले से कच्ची शराब पीकर वापस घर आ रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई जबकि प्रशासन अपनी लापरवाही और उदासीनता को छिपाने के लिए राधेश्याम की मृत्यु पानी में डूब कर होने से बता रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया की परिजनों के अनुसार युवक खेत देखने गया था वही गड्ढे में उसका पैर फिसल गया, उन्होंने बताया राधेश्याम की मृत्यु दारू पीकर नहीं बल्कि पानी में डूबकर हुई है, लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की पुष्टि हो पाएगी। REPORT BY- DEV AGRAHARI

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.