महराजगंज: मुख्मंत्री सामूहिक विवाह की उड़ाई गई धज्जिया दो बच्चे के बाप जीजा ने साली से रचाई शादी, पैसे का हुआ बन्दर बाट

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़िहारी निवासी अमरनाथ चौधरी पुत्ररामनाथ चौधरी शादी शुदा होते हुए भी शादी शुदा साली को अपने प्यार के जाल में फंसाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित बनकर शादी रचाई। बताते चलें कि महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बड़िहारी का निवासी अमरनाथ चौधरी की शादी कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा परासखांड़ में ओमप्रकाश चौधरी की पुत्री अनीता के साथ कुछ साल पहले हुआ था जो कि अनीता के पास दो बच्चे भी हैं। लेकिन साली के सूरत पे हो गया दिवाना।और इस कदर चढ़ गया परवाना ।कि परिवार वालों के मिली भगत से एवं समाज कल्याण विभाग के घोर लापरवाही से पत्नी और बच्चों को छोड़ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित बनकर शादी रचा ली। अगर माना जाय तो सामूहिक विवाह समारोह में जो सहायता राशि 51 हजार समान मिलाकर दी जाती है उसका इसने दुरूपयोग किया है। और जानकारी के लिए आपको बताते चले की 13 अक्टूबर को 233 जोड़ो की शादी मुख्मंत्री समोहिक विवाह समारोह के अन्तर्गत हुआ था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज थे जिसमें प्रमुखता से खबर चला था और इन दोनों की तस्वीरे वायरल हुई थी ।जब लोग यह देखे की ये दोनों जीजा साली है तो क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाए होने लगी । इस संबंध सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल से फोन पर वार्ता हुआ तो उन्होंने इस मामले की जांच करा कर कार्यवाही की बात कही है। ............................ अब बड़ा सवाल यह कि जब इसकी शादी पहले से हुई थी और यह दो बच्चो का बाप था तो बृजमनगंज विडिओ और समाज कल्याण विभाग द्वारा कैसे इस तरह की लापरवाही किया गया और इनकी शादी हो गया । क्या चिन्हित करने वाले अधिकारी अनजान थे या अनजान बन गये फिलहाल अब तो जांच का विषय है । .......................................... REPORT BY - ANGAD SHARMA/ SUNIL PANDEY C NEWS BHARAT MAHRAJGANJ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.