महराजगंज:यूपी पीसीएस में महराजगंज के दो लाल का हुआ चयन ,जनपद वासियों ने दी बधाई

महराजगंज: यूपी पीसीएस में महराजगंज जनपद के फरेन्दा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग निवासी राजबहादुर सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह का चयन जिलापूर्ति अधिकारी के रूप में हुआ है राजबहादुर सिंह फरेन्दा के सरस्वती विधा मन्दिर में स्कूल की पढ़ाई व जयपुरिया इंटर कालेज फरेन्दा में इंटर करने के बाद मथुरा में बीटेक कर के दिल्ली में रहकर तैयारी की जिनको यह सफलता प्राप्त हुआ। इनके पिता एक किसान है किसानी कर के इनको इस मुकाम पर पहुचाया है । वही पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, निवर्तमान चैयरमैन राजेश जायसवाल,राजन सिंह, प्रवीण सिंह, अशोक कुमार सिंह, विवेक मिश्र,दीपक पाण्डेय, अशोक त्रिपाठी,बबलू चौबे, सहित क्षेत्रवासियों ने बधाई एंव शुभकामनाए दिया । वही निचलौल निवासी कौन बनेगा सैकड़ो पति के संस्थापक वायरल सहायक अध्यापक जावेद आलम पुत्र मुख्तार अली का यूपी पीसीएस में वरिष्ठ प्रवक्ता डायट के पद पर चयनित हुआ वही जावेद ने बताया की स्कूल की पढ़ाई अंगूरा ज्ञान शिशु मन्दिर व इंटरमीडिएट की पढ़ाई राष्ट्रीय इण्टर कालेज बाली निचलौल से हुई आगे की पढ़ाई गोरखपुर विश्वविद्यालय से हुआ 2013 में मैं सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हुआ था बतौर शिक्षक रहते हुए तैयारी भी करता रहता था और हमे एक और उपलब्धि हासिल हुई मैं सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देता है । वही जावेद आलम को यूपी पीसीएस में चयन होने के बाद क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है हर कोई बधाई एंव शुभकामनाए दे रहा है । REPORT BY- ANGAD SHARMA/ ISRAIL KHAN/ARUNESH GUPTA

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.