एक दिवसीय जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन

मथुरा :  उपायुक्त रामेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, वृन्दावन रोड, मथुरा में उ०प्र० कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन कार्यालय मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत किशन सिंह द्वारा मेला का वृहद रोजगार मेला का शुभारम्भ किया गया। वृहद रोजगार मेला के आयोजन के बारे में उपायुक्त रामेन्द्र कुमार, जिला समन्वयक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा प्रतिभागी नियोजकों को जानकरी दी गयी। अध्यक्ष द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों को पूर्ण मनोयोग से अपने भविष्य को संभालने एवं उचित दिशा में अग्रसर होने की अपील की गयी।
वृहद रोजगार मेला में तकनीक एवं गैरतकनीकी पदों पर भर्ती हेतु शिक्षित युवा वेरोजगार, उ०प्र० कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई के प्रशिक्षित कुल 1427 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 16 नियोजकों द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियों में कुल 342 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। आयोजित वृहद रोजगार मेला में प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई राजपाल सिंह, सेवायोजन अधिकारी राजीव चौधरी, सहायक श्रमायुक्त एमएल पाल द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

संवाददाता : मधुसूदन शर्मा 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.