अंकित पहलवान ने किया जिले का नाम रोशन राज्य स्तरीय कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल

मथुरा : जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में अखाड़ा शिव शक्ति के सहयोग से ग्राम नगला माना में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमे राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत कर आये अखाड़ा शिव शक्ति के युवा पहलवान अंकित का भव्य स्वागत सम्मान किया गया।अधिक जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के जिला अध्य्क्ष खेलगुरु बृजरत्न अशोक शेखर पहलवान ने बताया कि अंकित पहलवान ने मथुरा जनपद का नाम  राज्यस्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती में अपना चयन कराया है।

हम बता दे उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ भारतीय पद्धति द्वारा  राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गोरखपुर में 26 व 27 नवंबर 2022 को किया गया जिसमे मथुरा के अंकित पहलवान ने 80 किलोग्राम भर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया इस पहलवान का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए किया गया है।जोकि भारतीय कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के द्वारा 9,10,11 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी।इस अवसर पर मंडी चौकी प्रभारी सुंदर कसाना जी,प्रधानाचार्य नरेंद्र गौतम जी, ग्राम प्रधान हुब्बी पहलवान,गुल्ला भगत जी,नानकचंद भगतजी,कन्हैया बाबा,रमन पहलवान जी,महेंद्र नेता जी,बनवारी मास्टर जी विष्णु ठाकुर,दिनेश ठाकुर,लक्ष्य पहलवान,जयभगवान पहलवान,विष्णु पहलवान,शिशुपाल पहलवान,मनोज पहलवान,लक्ष्मन मास्टर जी,बच्चू नेताजी व समस्त ग्रामवासी व गुरु ख़लीफ़ा उपस्थित रहे।यह जानकारी जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव शेखर अशोक पहलवान ने दी।

रिपोर्टर : मधुसूदन शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.