इन औषधियों में है सेहत का राज....

सेहत: आयुर्वेद में स्वास्थ संबन्धी हर समस्या का इलाज मौजूद है. यह न केवल समस्याओं का समाधान करता है. अपितु यह समस्या को जड़ से मिटाने का कार्य करता है और इसमें बड़े फायदे वाली बात ये होती है कि इससे किए जाने वाले इलाज में साइड इफेक्ट का डर नहीं रहता. आयुर्वेदिक औषधियों को पहले से भी उपयोग में लाकर भविष्य में होने वाले रोगों से बचा जा सकता है.

ऐसी कुछ औषधियां जो आसानी से मिल जाती हैं. और उनका उपयोग करने बड़े रोगों के जकड़न से निजात मिलती है..

पदीना

देखने में यह आम घास के तरह लगती है इसकी पत्तियां चौड़ी और हरी हरी होती है. अक्सर ये पानी के श्रोत वाले जगहों पर उगती हैं

फायदें

इसकी पत्तियों के रस या अर्क का सेवन करने से खुन साफ होता है. पेट में गैस के कारण दर्द, अपच से राहत मिलती है.

हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल पूरे हिंदुस्तान में सब्जी और पकवान बनाने में भी किया जाता है. यह पूरे देश में आसानी से उपलब्ध हो जाता है.. इसकी पत्तियां चौड़ी डंठलनुमा होती है जमीन से यह दो से तीन फिट तक बढ़ता है. इसके फल जमीन में लगते हैं

फायदें

इसे दर्द वाले जगह पर छापने या पीसकर पीने से दर्द दूर हो जाता है. जोड़ो के दर्द, आर्थाराटिक, पाचन विकार दिल और लिवर की बिमरियों में सहायक होता है.

लेमस ग्रास

यह आम तौर पर भारत में उगाया जाता है. इसे चाय में डालकर पीने का चलन है.

फायदें

लेमस ग्रास, शरीर के थकान को मिटाता है जोड़ो और मांसपेशियों के दर्द को कम करता है.

सफेद कमल

यह कमल फुल की ही एक प्रजाति हैं. जो भाजपा का चुनाव चिन्ह है. लेकिन इसका रंग सफेद होता हैं.

फायदें

इसकी फुल, जड़ और बीजों से हैजा पेट कि बिमारियां कब्ज और आंखों का इंफेक्शन कम होता है....

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.