मेरठ के फलावदा कस्बे में शनिवार को वाणिज्य कर विभाग ने पंजीकरण शिविर लगाया

मेरठ :  मेरठ के फलावदा कस्बे में शनिवार को वाणिज्य कर विभाग ने पंजीकरण शिविर लगाया। इस दौरान वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने व्यापारीयों को जीएसटी पंजीयन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कराने पर निशुल्क दुर्घटना बीमा मिलता है। फर्म के विस्तार के लिए आसानी से लोन मिल जाता है। समाज व कारोबार से जुड़े लोगों के लिए सम्मान की दृष्टि से भी पंजीयन जरुरी है। वाणिज्य कर विभाग की सर्किल अधिकारी भावना चंद्रा ने सरकार द्वारा व्यापारीयों के हित के लिए चल रहीं कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी पंजीयन लेकर और ईमानदारी से कारोबार करने और टैक्स देने वाले व्यपरियों की विभाग हर संभव मदद करेगा।

रिपोर्टर : तनवीर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.