भारत बंद के आह्वान पर किसानों के संयुक्त मोर्चा ने नरायनपुर में किया चक्का जाम व प्रदर्शन

मिर्ज़ापुर: भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के किसानो पदाधिकारियों ने सोमवार को किसानो के भारत बंद के आह्वान पर नरायनपुर  पटेल त्रिमोहानी सड़क पर बैठ कर चक्का जाम व धरना प्रदर्शन किया ! किसान नेताओं ने पटेल प्रतिमा के नीचे सभा का आयोजन किया इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए किसान नेता प्रहलाद सिह ने कहाकि तीनो काला कानून किसान विरोधी ही नही बल्कि मजदूर,छोटे ब्यापारियों एवं देश के समस्त उपभोक्ताओं के विरोध मे है ! विगत दस माह से दिल्ली के अलग-अलग बार्डरो पर व देश भर मे किसानो द्वारा धरना प्रदर्शन व आन्दोलन हो रहा है जिसमे750 से अधिक किसान शहीद हो चुके है फिर भी केंद्र सरकार संवेदनशील बनी हुई है ! मौके पर पहुंची एसडीएम चुनार रोशनी यादव को किसान नेताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित आठ सुत्रीय मांग पत्र सौपा !

इसके पूर्व किसानो के संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने पटेल त्रिमोहानी स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैनर पोस्टर के साथ बाइपास त्रिमोहानी तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला ! इसके बाद किसान नेता पटेल परिसर मे सभा का आयोजन किया ! प्रशासन की ओर से चाक चौबंद ब्यवस्था करने के बाद भी सैकड़ों किसानों बैनर पोस्टर के साथ चक्का जाम व  धरना प्रदर्शन करने मे सफल हो गये !

 

रिपोर्ट- अनिल केशरी
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.