खबर का हुआ असर उमरिया पशु आश्रय स्थल पर गोवंशों को गर्मी और लू से बचाव के लिए लगाया गया तिरपाल

 मिर्जापुर : मिर्जापुर  जिले मे विकास खंड हलिया के उमरिया पशु आश्रय स्थल पर गोवंशों को लू और गर्मी से बचाव के लिए त्रिपाल ना लगाए जाने की वजह से बीमार होकर मर रहे पशुओं की खबर को सी न्यूज़ भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसका असर देखने को मिला पशु चिकित्साधिकारी हलिया कमलेश कुमार की देखरेख में मंगलवार को ग्राम प्रधान द्वारा तिरपाल लगवाया गया। बीते दिनों गर्मी और लू की चपेट में आने से पशु आश्रय स्थल के पांच गोवंश बीमारी की चपेट में आकर जान गंवानी पड़ी थी। मंगलवार को पशु चिकित्साधिकारी डा॰ कमलेश कुमार ने गोवंशों का पशुपालन विभाग की टीम को लेकर स्वास्थ्य जांच की और बीमार चल रहे एक गोवंश का उपचार किया।पशु चिकित्साधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि गौशाला में गोवंशों को लू से बचाव के लिए ग्राम प्रधान की ओर से तीरपाल लगवाया गया है। गौशाला में मौजूद गोवंशों के स्वास्थ्य जांच की गई है बीमार चल रहे एक गोवंश का उपचार किया गया है।गोवंशों के समुचित ढंग से देखभाल करने के लिए गोसेवकों को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्टर : गौरव श्रीवास्तव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.