अग्निपथ योजना का विरोध

अंबाह : केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का अंबाह में युवाओं ने विरोध किया । युवाओं ने अंबाह अनुविभागीय कार्यालय पर एकत्रित होकर अग्निपथ योजना को सरकार द्वारा वापस लेने की मांग की है । आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं सहित कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मधुराज तोमर ने प्रदर्शन किया । अग्निपथ स्कीम फोर्से के लिए एक देशव्यापी शॉर्ट - टर्म यूथ रिक्रूटमेंट स्कीम है ।

इसके तहत भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा । अग्निवीरों की तैनाती रेगिस्तान , पहाड़ , जमीन , समुद्र या हवा , समेत विभिन्न जगहों पर होगी । इसके तहत युवाओं को चार वर्ष के लिए चयनित किया जाएगा । इसके बाद सरकार युवाओं को अन्य शासकीय नौकरी में अलग से रिजर्वेशन देने की भी बात कह रही है । युवाओं में चार वर्ष के लिए भर्ती होने की बात से आक्रोश व्याप्त हो गया । अंबाह के पूर्व जनपद रामू तोमर ने आज अंबाह अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।

 

रिपोर्टर : रामकृष्ण

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.