लोगों के स्वास्थ्य को बिगाड़ रही है कृत्रिम मिठाइयां ।

मोतीहारी : मधुबन प्रखंड के ज्यादातर मिठाइयों की दुकानों में धड़ल्ले से कृत्रिम मिठाइयां बेची जा रही है। जो लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। इलाके के दुधारू पशुओं की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. जबकि जनसंख्या में हो रही लगातार वृद्धि के कारण उत्सवों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ।इसके कारण मिठाइयों की मांग प्रचुर मात्रा में हो रही है। इसको पूरा करने के लिए मिठाई दुकानदार कृत्रिम मिठाइयों के रूप में बीमारी का जहर बेच रहे हैं ।इस प्रकार उनकी आमदनी में तो गुणात्मक वृद्धि हो रही है। परंतु आम लोगों के स्वास्थ्य पर दीर्घकालीन प्रभाव पड़ रहा है। पैसे की लालच में मिठाई दुकानदारों द्वारा आम लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दी जा रही है।

इस बाबत संबंधित विभागों द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं ।मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यरत डॉक्टर तारीख इब्राहिम बताते हैं कि कृत्रिम मिठाइयों के लिए दूध बनाने में उपयोग किए जाने वाले केमिकल्स खा कर पेट संबंधी रोग पैदा करते हैं ।इससे किडनी पर भी बुरा असर पड़ता है। इस संदर्भ में फूड इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग समय-समय पर टीम बनाकर छापेमारी करते हैं तथा ऐसे दुकानदारों पर उचित कार्रवाई भी की जाती है।

रिपोर्ट : अजय मिश्रा 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.