विश्व हिन्दू परिषद के उत्तर बिहार प्रान्त सह संपर्क प्रमुख राणा रणवीर सिंह की प्रेसवार्ता

मोतीहारी :    विश्व हिन्दू परिषद के उत्तर बिहार प्रान्त सह   संपर्क प्रमुख राणा रणवीर सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि दरभंगा के तीन दिवसीय  बैठक में मठ मंदिरो को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करने के लिए संगठन आन्दोलन करेगा, सदस्यों ने कहा कि मंदिर समाज के सहयोग से चलता है और समाज चलाता है ।सरकार मंदिर नही चला सकती यदि किसी भी मंदिर मे को सार्वजनिक निर्माण हुआ तो संगठन बड़ा आन्दोलन करेगा। सरकार केवल सुरक्षा के लिए मंदिर कार्यो मे हस्तक्षेप करे संचालन के लिए नही।नेताओ ने कहा कि उतर बिहार पी एफ आइ के निशाने पर है जो हाल मे चकिया दरभंगा पटना मे पकड़े गए पी एफ आइ के आतंकियो के गतिविधियो से पता चला है। इन लोगो ने कहा किशनगंज अररिया कटिहार पूर्णिया और नेपाल से सटे नगरो मे हिन्दू विरोधी गतिविधियाँ चल रही है। लव जेहाद धर्मान्तरण गो हत्या इत्यादि घटनाएँ हो रही है ।इन क्षेत्रोमे रोहिगिया और बंगलादेशी  घूसपैठियो के कारण इस प्रकार की घटनाएँ घट रही है।  सदस्यों ने पी एफ आइ पर प्रतिबंध लगे ऐसा सरकार से मांग किया है।बैठक मे संगठन विस्तार, हित चिंतक अभियान   हिन्दू सुरक्षा  स्थापना दिवस   , सेवा कार्य   अखंड भारत दिवस प्रखंड स्तर तक बजरंगदल का प्रशिक्षण इत्यादि विषयो पर विस्तार पूर्वक चर्चा चली। बैठक मे मुख्य रूप से केन्द्रीय माहामंत्री मिलिंद परांडे केन्द्रीय उपाधयक्ष जिवेशवर मिश्रा क्षेत्र संगठन मंत्री आनन्द पाण्डे प्रांत संगठन मंत्री नागेन्द्र जी प्रांत अध्यक्ष कृष्ण देव झा और प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह सहित उतर बिहार के हर जिले से प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर :  राकेश कुमार पांडेय
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.