शाहपुर :- बिना मास्क के घूम रहे 42 लोगों के काटे चालान ,बिना मास्क के घूमने वालों पर राजस्व व पुलिस का लगातार कसता जा रहा शिकंजा

शाहपुर :- बिना मास्क के घूमने वालों पर प्रशासन का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। बाजार हो या नगर के मुख्य चौराहों समेत सभी जगह बिना मास्क घूमने वाले लोगों के तहसीलदार वेदनाथ वासनिक द्वारा चालान काटे गए। शुक्रवार को 42 लोगों के सो सो रुपए, दुकानदार पर पांच सौ रुपए तथा दो बसों के ड्राइवर कंडक्टर पर मास्क न लगाने पर पांच-पांच सौ रुपए के चालान काटे। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही है इसके बाद भी लोग कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे है। बाजार हो या सार्वजनिक स्थान सभी जगह लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे है व शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे। प्रशासन ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की कमान संभाल ली है। तहसीलदार व पुलिस बाजारों व प्रमुख चौराहों पर बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों को चालान काट रही है। 42 लोगों के चालान करते हुए 8 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है।  तहसीलदार वेदनाथ वासनिक व चौकी प्रभारी नीरज पाल समेत अन्य कर्मचारियों ने भी बाजार में घूम-घूम कर चालान काटे । वहीं कई दुकानदारों को मास्क लगाकर बैठने, सैनिटाइजर दुकान पर रखने की अपील की। प्रशासनिक अधिकारी सरकारी कार्यालयों में भी कोविड डेस्क व अन्य गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दे रहे है।  कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.