पेड़ काटते समय बिजली का तार टूटा, बड़ा हादसा टला

शाहपुर -  नेशनल हाइवे 69 रोड स्थित वन परिक्षेत्र कार्यालय  में रविवार को बिजली विभाग को बिना सूचना दिये लाइन के ऊपर पेड़ की डागा काटते समय 11 केवी  बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। इससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर  को वन विभाग द्वार एक व्यक्ति पेड़ काट रहा था। इस दौरान पेड़ ढाली सहित टूटकर बिजली के तार पर गिर गया। इस दौरान बिजली का पोल 11 केवी लाइन सहित जमीन पर गिर गया। गनीमत रही पेड़ व बिजली का तार गिरते समय आसपास कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं पेड़ काटने वाले ने भी भागकर अपनी जान बचाई। बिजली तार टूटने के दौरान काफी देर तक करंट दौड़ता रहा। इससे लोगों में भी भय बना रहा। लोगों ने बिजली निगम कर्मचारियों को सूचना देकर बिजली बंद कराई।

चार घंटे बिजली बंद रही

बिजली तार टूटकर गिरने के साथ ही  बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इसके बाद बिजली कर्मचारी  पहुंचे और तारों को जोड़कर  बिजली को सुचारू किया।

इनका कहना

वन विभाग को पेड़ की ड़गान काटने की पूर्व सूचना बिजली विभाग को देना था । इलेवन केवी लाइन टूटी है सड़क पर आवाजाही रहती है ग़नीमत रही कि हादसा नही हुआ ।

रिपोर्टर  : शैलेंद्र

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.