शाहपुर : मनमाने दामों में बिक रही शराब, नहीं हो रही कार्रवाई

शाहपुर  - शराब पीने वालों को शराब महंगी मिले या सस्ती इससे वह वास्ता नहीं रख रहे है। जिसका फायदा शराब ठेकेदार भी जमकर उठा रहे हैं।बोलत पर तय रेट से भी महंगे दामों पर देशी व विदेशी शराब ठेकेदारों द्वारा बेची जा रही है, लेकिन ऐसेे ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। परिणाम स्वरूप शराब का शौक रखने वाले इन शराब ठेकेदारों की दुकानों  पर लुट रहे है। नियमानुसार इन ठेकेदारों को शराब की रेट लिस्ट दुकानों पर चस्पा करनी चाहिए। वहीं तय एमआरपी के अनुसार ही शराब बेचनी चाहिए, लेकिन महंगे दामों पर बेच रहे है और शराब के शौकीन मजे से खरीद भी रहे हैं। शर्मींदगी के चलते शराब के शौकीन शिकायत करने से कतराते हैं। जिसके चलते ठेकेदारों पर भी कार्रवाई नहीं हो पाती है। जानकारी के मुताबिक जब यह शराब आबकारी विभाग के माध्यम से आती हैं और पूरी लिखा पढ़ी होती है सूत्र बताते हैं कि दो नंबर की शराब बुलाकर गांव-गांव में बिक्री हो रही है, जिससे उसे अधिक लाभ मिलता है और सस्ती शराब मिलने से गांव के लोगों को दूर भी नहीं जाना पड़ता। युवा पीढ़ी भी शराब पीने की आदी होती जा रही है।

आबकारी अधिकारियों ने मूंदी आंखे

अवैध शराब और मनमानी वसूली पर रोक लगाने के लिए कई बार मुद्दे उठ चुके हैं, लेकिन आबकारी अधिकारी सुध ही नहीं लेते हैं। यही कारण है कि  आसपास के गांवों  में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार पनप रहा है और वैध रूप से खुल रही दुकानों पर मनमानी वसूली हो रही है। मामला सामने आने पर पड़ताल की तो पता चला कि शराब की दुकान पर रेट लिस्ट ही नहीं लगी है, जिसके चलते शराब दुकान के कर्ताधर्ता मनमाने रुपए वसूल रहे हैं। खास बात यह है कि आमदिनों में भी आबकारी अधिकारी दिखावे की कार्रवाई करते हैं, जबकि पुलिस बड़े-बड़े मामले पकड़ लेती है।

रिपोर्टर : शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.