विन्ध्यनगर थाना के सरक्षंण में फल-फूल रहा है अवैध कोयला कबाड़ एंव डीजल कारोबार

सिंगरौली : जिले के विन्धनगर थाना इन दिनों सुर्खियों में है क्योंकि इस थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध डीजल,कोयला कबाड़  खूब जोरो से फल फूल रहा है। हालांकि इसकी जानकारी चौकी प्रभारी को भी है लेकिन अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

वही चौकी से कुछ ही दूरी पर कोयला ले जाने वाले दिख जाएंगे इसके साथ ही कई सारे अवैध कारोबार भी होते हैं लेकिन अब तक इनकी नजर नहीं पड़ी है। आप बता दें कि विन्ध्यनगर थाना अंतर्गत कई सारे लाल ईट बनाने की भट्टा चल रहे हैं वहां पर चोरी का कोयला भी पहुंच रहा है। लेकिन पुलिस ने अब तो कोई भी कोयला चोरों को नहीं पकड़ा है। तो वही सेक्टर04 के  पास भी कई ट्रैक्टर बोल्डर सोलिंग भी गिरा हुआ  जिस पर प्रभारी की भी नजर पड़ी होगी। क्योंकि उसी मार्ग से होकर विन्ध्यनगर थाना प्रभारी जयंत चौकी आते जाते हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही ना करना यह चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि जो लाल ईटा भट्ठा चल रहे हैं उसे बंद करवाया जाए ताकि हमें प्रदूषण से राहत मिले, और चोरी का कोयला न पहुंचे।

रिपोर्टर : मनोज जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.