उमा रेसीडेंसी कंपनी के जी एम ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

शाहपुर : कोविड वैक्सीन कोरोना के विरुद्ध एक सुरक्षा कवच है तथा जब तक समाज का प्रत्येक नागरिक इस कवच को धारण नहीं करता तब तक हमारा समाज और देश सुरक्षित नहीं है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपनी स्वेच्छानुसार कोविड वैक्सीन को लगवाना चाहिए, ताकि इस वेछिक महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। इसी विचार के साथ क्षेत्रीय में रेत का काम करने आई कंपनी उमा रेसीडेंसी के जी एम संतेन्द्र यादव ने बुधवार को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

इस मौके पर संतेन्द्र ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए कहा कि सभी नागरिकों को कोविड-19 की वैक्सीन का टीकाकरण कराना चाहिए, मास्क पहनकर ही घर से निकलना चाहिये आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले नही तो घर पर ही रहे ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके। संतेन्द्र ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए अब कोरोना वैक्सीन एक संजीवनी बूटी काम करेगी। इस कोरोना वैक्सीन अभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिक को आगे आने की जरूरत है।

रिपोर्टर : शैलेंद्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.