फ़ीड द नीडी अभियान का हुआ समापन

आयुर्वेद की फील्ड मे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एसलीपीयश वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (दिल्ली) द्वारा कोरोना काल मे जरूरत मंदो की सहायता के लिए उन्हे रोज निशुल्क भोजन कराया जायेगा। इस अभियान का सोमवार को शाहपुर मे शुभारंभ किया गया था। कंपनी के सी.ई.ओ और एम. डी. श्री संजीव कुमार ने इस कोरोना महामारी मे मरीजो के साथ अस्पताल के बाहर जो परिजन है उनकी भोजन की व्यवस्था हेतु पूरे देश मे फ़ीड द नीडी नाम से मुहिम चलाने का फेसला किया है इसके तहत 19 शहरो को चिंहित किया गया है जहाँ करीब 300000लोगो को इस मुहिम के तहत भोजन कराने का जिम्मा उठाया गया

इसी कड़ी मे बेतुल के शाहपुर मे कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर रामवीर सिंह सर और ब्लू डायमंड श्री भवर सिंह नरुका जी जयपुर राजस्थान के मार्गदर्शन मे लगभग रोजाना तीन सो लोगो को खाने के पैकेट बाटने का लक्ष्य रखा गया है उसी कड़ी मे 23/05/21 से शाहपुर के  कोविड सेंटर से शुरवात की एवम आज दिनाक 02/06/210दस दिनों तक इस अभियान को चलाया गया  इस सेवा भावि मुहिम से जुड़े भूमिका भीष्म  भोप्ते ने बताया की आज तहसील शाहपुर के कोविड सेंटर हॉस्पिटल एवम मोती ढाना व आसपास के जरूरत मंद लोगो को भोजन के पैकेट एवम पानी की बोतल दी गयी एवम अंतिम दिन  लोगो को मास्क् एवम सेनेटाईजर देकर लोगो को और भी जागरुक किया

गया इस पूरी मुहिम मे  बेतुल के लीडर मनोज धोटे जी एवम सुनील चौधरी सर का मार्गदर्शन रहा एवम अभय सलोमन चंद्र मोहन हिंडोलिया राजेश  भोपते टीना नामदेव यशिका मालवीय ब्रजेश पाटिल सानू उइके शिवम बागडे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्टर : शैलेंद्र गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.