सोहगपुर धाना गांव में सेवा भारती के वैक्सीनेशन कैम्प लोगों में उत्साह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती के अंतर्गत निरंतर वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरण के कार्य गांव गांव में किए जा रहे हैं इसी के निमित्त  आज शाहपुर के गांव सोहगपुर धाना में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को पूर्व में ही वैक्सीनेशन के फायदे के बारे में बताया जा रहा था उसका परिणाम रहा कि आज वैक्सीनेशन कैंप के शुरुआती 2 घंटे में ही भारी संख्या में लोग कैम्प पर पहुंच गए जहा पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर शासन द्वारा वैक्सीन लगाया जा रहा है। 

शाहपुर तहसील के कार्यवाह आकाश गुप्ता ने बताया कि पूर्व में भी चलित बस के द्वारा गांव में लोगों को शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए डॉक्टर के माध्यम से दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही थी उसी के साथ साथ लगातार हम वैक्सीनेशन के लिए जन जागरण का कार्य भी कर रहे थे और आज कैंप का आयोजन  गांव में किया गया है इसके पश्चात अन्य गांवों में भी सेवा भारती कैंप लगाएगी कैंप में लोगों के उत्साह को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 150 से ऊपर वैक्सीनेशन आज इस कैंप में होगा।

रिपोर्टर :  शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.