Mp: ब्लॉक मुख्यालय पर खनिज संपदा का हो रहा अवैध उत्खनन तहसील मुख्यालय के कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े जेसीबी के माध्यम से पहाड़ों को खोदा जा रहा

शाहपुर : ब्लॉक मुख्यालय पर नेशनल हाईवे 69 बायपास में निजी, वन विभाग और राजस्व की जमीन पर खनिज अधिनियम को ठेंगा बताते हुए धड़ल्ले से दिनदहाड़े मुरम का अवैध रूप से खुदाई कर परिवहन किया जा रहा है। खनिज विभाग की उदासीन रवैया के कारण बिना अनुमति एवं राजनीति चुका है जेसीबी के माध्यम से धड़ल्ले से उत्खनन किया जा रहा है। अवैध उत्खनन की जानकारी ना तो खनिज विभाग को है और ना ही राजस्व विभाग को। अवैध उत्खनन किए जाने से जनता में आक्रोश है।

खनिज विभाग और अनुविभागीय अधिकारी के अनुसार मुरम खनन के लिए किसी ने अनुमति नहीं ली है। इसके इसके बावजूद बाईपास पर दिनदहाड़े जेसीबी एवं ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध खनन कर शासन को राजस्व का नुकसान किया जा रहा है, वहीं कोई मुरम खनन करते है तो वह दो फीट से अधिक गहरा नहीं कर सकता, यहां तो चार फीट से ज्यादा गहरा किया जा रहा है। ब्लॉक मुख्यालय पर बायपास फोरलेन पर जेसीबी के माध्यम से दिनदहाड़े भारी मात्रा में मुरम का उत्खनन कर निजी उपयोग और उसका विक्रय किया जा रहा है ।  इससे शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। मुरम उत्खनन में छोटे-छोटे टापू को खोद कर समतल भूमि बना दी गई ! जिससे शासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा है जिसे रोकने के लिए खनिज या राजस्व विभाग ने कभी भी प्रयास नहीं किया और नाही राजस्व या खनिज विभाग को दिखाई दिया। बताया जाता है कि मुरम खनन पेट्रोल पंप के लिए सैकड़ों ट्रैक्टर मुरम डालकर समतलीकरण किया जा रहा है साथी शाहपुर में ₹1000 प्रति ट्राली के माध्यम से विक्रय भी किया जा रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए शासन प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है। खनिज विभाग द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाती है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं है।

जब इस विषय को लेकर खनिज अधिकारी से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने किसी भी तरह से खनन की कोई अनुमति नहीं दी जाने की बात कही साथ ही अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर अनिल सोनी द्वारा आश्वासन दिया गया कि मौके पर पहुंचकर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्टर : शैलेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.