गांव में एजेंट के माध्यम से शराब ठेकेदार बिकवा रहा अवैध शराब

गांव में एजेंट के माध्यम से शराब ठेकेदार बिकवा रहा अवैध शराब

एक लाइसेंस पर बिक रही सेकड़ो दुकानों से शराब, प्रशासन मौन

शाहपुर : अंग्रेजी और देशी शराब का ठेका लेने वाले सागर के ठेकेदार ने गांव-गांव अपनी अवैध दुकानें खुलवा दी है। यहां पर शराब अब बेरोक टोक बिक रही है। जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि लोग जमकर नशा कर रहे हैं, जिससे कई परिवार टूट रहे हैं तो वहीं वाहन दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। क्षेत्र के दर्जनों गांव में आबकारी विभाग और पुलिस के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के माध्यम से ही अवैध शराब बिक्री करवाई जा रही है। इसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाएं में रोष है। इस अवैध शराब की शिकायत दर्जनों वार की जा चुकी है परंतु यह गोरखधंधा बदस्तूर चल रहा है। इस पर रोक नहीं लग पा रही है। गौरतलब है कि अबकारी विभाग गांव में जाकर आदिवासियों की महुआ से बनी शराब पर कार्यवही करता है परंतु दुकानों से बिक्री की जा रही शराब पर कोई जबाब तक नही देता क्योंक लाइसेंसी ठेकेदार अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से करा रहा है। शाहपुर ब्लाक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के संरक्षण में लंबे समय से गांव गांव में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग ओर पुलिस की मिलीभगत से शराब ठेकेदार द्वारा खुद के वाहनों से खुलेआम गांव गांव दुकानें खुलवाकर अंग्रेजी एवं देशी शराब बेची जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े हो रहे है। वहीं विशेष तौर पर पुरुषों की शराबखोरी की लत के कारण महिलाएं परेशान हो रही है। गृह कलह से जूझ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं बच्चे भी शराब के आदी होते जा रहे है। इस संबंध में आबकारी अधिकारी सुरेंद्र देवांगन को उनके नंबर 8319331585 पर फोन किया गया परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।

रिपोर्टर : शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.