नही रुक रही अवैध शराब की बिक्री, ठेकेदार बुलेरो से बाइक पर आए

नही रुक रही अवैध शराब की बिक्री, ठेकेदार बुलेरो से बाइक पर आए

गांव गांव बिक्री के लिए बुलेरो के स्थान पर बाइक का कर रहे उपयोग

शाहपुर : ब्लाक के कई क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। खासबात यह कि शाहपुर ब्लाक के अनेको ग्रामो में प्रतिदिन गाड़ी के माध्यम से गली-गली, दुकान- दुकान ठेकेदार के द्वारा शराब पहुंचाकर बिक्री की जा रही शराब की जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को हैं। इसके बावजूद भी वहां इस अवैध शराब बिक्री को रोक पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। जिसका खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतान पड़ता है। आबकारी विभाग अंग्रेजी और देसी शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाते हुए आदिवासी द्वारा बनाए जा रहे महुआ कि शराब को पकड़ने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। पूर्व में पिछले ठेकेदार के द्वारा गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर एक विवाद हुआ था जिसमें बानाबेहड़ा ग्राम के ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई थी।जिसमें पुलिस एवं ठेकेदार के आदमियों द्वारा उल्टे पांव भागना पड़ा था। इस हाथापाई में भौरा चौकी में पदस्थ एक आरक्षक के पैर में गंभीर चोट आई थी जिसका खामियाजा उस आरक्षक को आज तक भुगतना पड़ रहा है । उस समय भी पुलिस द्वारा यह मामला दबाने की बहुत कोशिश की गई परंतु मीडिया में यह मामला आने पर आनन-फानन में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करना पड़ा था। अगर अभी भी पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही अवैध शराब की बिक्री को रोका नहीं जाते हैं तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता।

रिपोर्टर : शैलेन्द्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.