CBI जांच: महंत नरेंद्र गिरी के मौत की होगी सीबीआई जांच, योगी सरकार ने की सिफारिश, उलझता जा रहा महंत की डेथ मिस्ट्री

नई दिल्ली, 22 सितंबर 2021। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर सीबीआई जांच की अनुशंसा की है। महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस के जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। सुसाइड नोट की लिखावट को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं मठ की जमीन को लेकर भी कई तरह के विवाद की बात सामने आई है। आज ही महंत नरेंद्र गिरी को प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ में उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक नीबू के पेड़ के नीचे समाधि दी गई। इसके तुरंत बाद योगी सरकार ने उनकी मौत की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। आपको बता दें कि 20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरी का शव उनके कमरे में भगवा रंग के धोती वाले फंदे से लटका हुआ मिला था। उनके कमरे से करीब 8 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

रिपोर्टर : मनोज जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.