मध्यप्रदेश एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर को 1 लाख की रिश्वत लेना महगा पडा रंगे हाथ पकड़े गए

भोपाल: CBI ने राजधानी भोपाल एम्स के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एम्स के रिश्वतखोर डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

मेडिकल संबंधी बिल पास करने के लिए डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉन्ट्रैक्टर से एक लाख रुपए की डिमांड की थी। शाहपुरा क्षेत्र में विष्णु रेस्टोरेंट के पास सीबीआई ने कार्रवाई की है।

धीरेंद्र प्रताप सिंह इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी हैं। भोपाल के इंडियन फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक रह चुका है। एम्स में डेपुटेशन पर तैनात थे।

मेडिकल संबंधी बिल पास कराने के लिए मेडिकल कॉन्ट्रैक्टर से पैसे की डिमांड की थी। इसके बाद कॉन्ट्रैक्टर ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी। सीबीआई ने कॉन्ट्रैक्टर को रकम लेकर डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह को देने के लिए भेजा। इसके बाद कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई-पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सीबीआई धीरेंद्र प्रताप सिंह के घर भी पहुंच गई है। सीबीआई संपत्तियों को खंगाल रही है। सीबीआई के कई अधिकारी भोपाल एम्स के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह के घऱ पहुंच कर संपत्तियों की जांच कर रही है। साथ ही फाइल भी खंगाल रही है। सीबीआई ने धीरेंद्र प्रताप सिंह के ऑफिस को सील कर दिया है।

रिपोर्टर : मनोज जायसवाल
       
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.