शाहपुर से सलकनपुर के लिए पद यात्रा दल रवाना

शाहपुर : नवरात्र आते ही युवाओं मे धर्म के प्रति आस्था व श्रद्धा का सैलाब हिलोरे मारना प्रारंभ हो जाता है। नगर के युवा धर्म के प्रति आस्था के चलते 125 किलो मीटर की पैदल यात्रा पूर्ण कर सलकनपुर स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना कर नगर की सुख समृद्धि, अच्छी बारिश, औऱ देश से कोरोना खत्म की कामना करेंगे। रिंकू राठौर, जीतेश महतो, जित्तू राठौर ने बताया कि शाहपुर से  मा खेड़ापती पद यात्रा दल और माँ मनोकामना पद यात्रा दल 150 सदस्यों का दल रविवार को सुबह पैदल सलकनपुर के लिए रवाना हुआ। पदयात्रा दाल का जत्था नगर में भ्रमण करता हुआ खेड़ापति मंदिर से पतौवापुरा महाविद्यालय तक पोहचकर नगरवासियों ने पदयात्रियों को विदाई दी। 

शाहपुर नगर के साथ साथ बरबतपुर, सिलपटी, ढाना, भैयावाड़ी से करीब 150 युवक रविवार की सुबह सीहोर जिले मे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सलकनपुर के लिए पैदल ही रवाना हुए। यात्रियों के लिए जगह  जगह फल, नास्ता पानी की व्यवस्था की गई।नगर परिषद शाहपुर द्वारा भी यात्रियों के लिए नास्ता की व्यवस्था महाविद्यालय के सामने की गई थी।

रिपोर्टर : शैलेंद्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.