न्यायाधीशों ने रैली निकालकर न्याय के लिए किया जागरूक

 न्यायाधीशों ने रैली निकालकर न्याय के लिए किया जागरूक सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के आधार पर जिला सत्र न्यायाधीश अफसर जावेद खान के मार्गदर्शन में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अतुल राज भलावी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एनएस ताहेड रीना पिपलिया न्यायालय कर्मचारी अधिवक्ता गण एवं पैरा लीगल  वॉलिंटियर्स ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर रैली निकालकर लोगों को लोक अदालत के लिए एवं सुलभ न्याय के लिए अवेयर  किया व्यवहार न्यायालय परिसर आमला से न्यायाधीश गण ,छोटी-छोटी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर न्यायालय कर्मचारी अधिवक्ता रैली निकालकर जनपद चौक होते हुए वार्ड नंबर 2 में शहीद स्मारक के पास पहुंचे वहां पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की आम जनता को सुलभ न्याय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों में राजीनामा करने की समझाइश दी न्याय प्राप्ति के लिए नालसा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता कर्मचारी पक्षकार मौजूद थे आजादी की 75 वीं सालगिरह पर नालसा द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में नवंबर 2021 तक विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे। 

रिपोर्टर : सुमित महतकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.