रामटेक की पहाड़ी विश्व प्रकृति दिवस पर कुनबी समाज ने किया वृक्षारोपण

अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे हैं वृक्ष गंगा अभियान एवं विश्व प्रकृति दिवस के पुनीत पावन अवसर पर  क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन आमला के अध्यक्ष हेमंत देशमुख के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एवं सामाजिक बंधुओं ने दिनांक 3 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को प्रातः 6:00 बजे हंसलपुर की पहाड़ी पर रामटेक बाबा मंदिर के समीप वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ किया वृक्षारोपण प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक चला वृक्ष है तो कल है वृक्ष है तो जल है वृक्ष है तो शुद्ध वायु है वृक्ष है

तो  जीवन निर्मल है वृक्षारोपण में  विभिन्न प्रकार की प्रजाति के पौधे नीम गुलमोहर सप्तपर्णी बादाम बड़ पीपल अन्य प्रकार के छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया समाज के समस्त बंधुओं ने रामटेक पहाड़ी पर और वृक्ष लगाने एवं इस पहाड़ी को हरा-भरा करने के लिए संकल्प लिया एवं गर्मी में इन वृक्षों की रक्षा करने के लिए उपाय करने की कार्य योजना बनाई गई वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य में गायत्री परिवार से निलेश मालवीय एवं नर्मदा प्रसाद सोलंकी क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन के देवीदास खाडे गणेश बारस्कर सतीश देशमुख साहेबराव चिल्हाटे गुणवंत देशमुख यशवंत चाडोकर वसंत वडुकले सुभाष देशमुख दीपक दवनडे बंटी धोटे लोकेश्वर कावड़कर अरविंद पाटणकर किशोर माथनकर मुकेश धोटे  अजय लोणारे अरविंद माथनकर सहित कई सामाजिक बंधु सम्मिलित हुए समाज अध्यक्ष हेमंत देशमुख ने सभी सामाजिक बंधुओं का सहयोग एवं एकता प्रदर्शन करने के लिए आभार माना। 

रिपोर्टर : सुमित महतकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.