प्राथमिक विद्यालय पुंछी एवम तालाब के रास्ते में अतिक्रमणकारियो द्वारा किया गया कब्जा

प्राथमिक विद्यालय पुंछी एवम तालाब के रास्ते में अतिक्रमणकारियो द्वारा किया गया कब्जा

अतरैला सर्किल के पुंछी तालाब के रास्ते में कब्जा अतिक्रमण करने वालो को तहसीलदार का संरक्षण

जवा तहसील के अतरैला सर्किल के पुंछी में बनी प्राथमिक पाठशाला व तालाब के रास्ते में अतिक्रमण कर कब्जा जमाए हुये है ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार से शिकायत करने पर कोई करवाई आज तक नही की गई है वही अतिक्रमण करने वाले को खुला संरक्षण दिया जा रहा है वही us तालाब पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है जिसके चलते पुंछी विद्यालय का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है वही तालाब में भू माफियाओं को राजस्व विभाग का खुला संरक्षण मिलता नजर आ रहा है जिसकी शिकायत पुंछी विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश पांडे ने तहसीलदार जवा से शिकायत की लेकिन अभी तक मामले में कोई ध्यान नही दिया जा रहा है उन्होंने बताया की बम्हना से नवबस्ता एक जरीब का सरकारी रास्ता है अतिक्रमणकारियो द्वारा सरकारी रास्ता व तालाब के भीठा की जमीन पर रिकार्डो में हेरा फेरी कर सरकारी रास्ता व तालाब के भीठा में पक्का मकान बनाया जा रहा है जिसके चलते विद्यालय व तालाब का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है वही अतिक्रमण करने वालो का कहना है की हम जमीन खरीद कर घर बना रहे।

 संवाददाता रोहिणी कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.