ग्राम पंचायत दोदर मे हुई मनरेगा घोटाले की खुली पोल

ग्राम पंचायत दोदर मे हुई मनरेगा घोटाले की खुली पोल

जवा जनपद अंतर्गत दोदर पंचायत का मामला

जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दोदर में रोजगार सहायक के मनरेंगा घोटाले की पोल पूरी तरह से खुल गई हैं जवा जनपद में लगभग दर्जन भर ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक भ्रष्टाचार के जाल में पूरी तरह फस गए है ग्राम पंचायत में आम जनता  को लूटना इनकी फितरत बन चुकी है  9000 हजार की नौकरी करने वाले रोजगार सहायक आज लाखो में खेल रहे हैं इसी तरह दोदर पंचायत से मामला सामने आया है जहा पर दोदर के रोजगार सहायक राहुल मिश्रा ने सभी हदें पार करते हुए हितग्राही अतिथि कुमार यादव के खाते में 46000 हजार रुपए डाला गया

इसके बाद रोजगार सहायक ने कहा की मेरा निजी पैसा है तुम्हारे खाते में चला गया है चलो निकल दो मैं उनके साथ बैंक जाकर पैसा निकाल के दे दिया उन्होंने बताया की जब मैं बैंक जाकर पासबुक एंट्री कराई तो पता चला की मनरेगा योजना तहत राशि डाली गई है जिस कारण मैं घबरा गया जिसकी शिकायत कमिश्नर रीवा कलेक्टर रीवा जनपद पंचायत जवा सीईओ अरूण भारद्वाज से की किंतु आज दिनांक तक कोई जांच नही की गई शिकायत करने की जानकारी जैसे रोजगार सहायक को हुई

तो उनके द्वारा उसको धमकाया जाने लगा शिकयत कर्ता ने बताया की इस तरह गांव के कई लोगो के खाते में मनरेगा की बड़ी बड़ी किस्त डाल कर बिना कार्य कराए ही राशि हड़पी गई है इस तरह  से मनरेगा योजना के तहत अनेक घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले है जिससे रोजगार सहायक पंचायतों को लूट का अड्डा बना कर रख दिए है अगर सही तरीके से जॉच हो जाए तो और कई भ्रष्टाचार के खुलासे हो सकते है।

संवाददाता: रोहिणी कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.