झोलाछाप डॉक्टर रीवा जिले के तराई अचंल मे मचा रखें है मौत का तांडव।

रीवा जिले के सीएमओ एवं जवा के बीएमऒ की खाओ कमाओ नीति के चलते जवा तहसील के गांव गांव गली गली चौराहे चौराहे में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है ये डॉक्टर बिना किसी महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय से मेडिकल साइंस का डिग्री लिए ही गांवों के अनपढ़ एवं मजबूर लोगों के बीच में अपने आप को सार्जन बता कर अथवा नकली डिग्री दिखाकर काफी पैठ बना चुके हैं और इन डॉक्टरों द्वारा हर मर्ज का इलाज किया जाता है जबकि रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में हर मर्ज के अलग-अलग डॉक्टर हैं किन्तु ये झोलाछाप डॉक्टर आठवीं फेल है फिर भी बड़े से बड़े मर्ज को ठीक करने का दावा करते रहते इनके झांसे की वजह से यहां की जनता लूट रही है कई बार लोगों द्वारा शिकायत किया गया फिर भी जांच कर कार्यवाही नहीं की जाती जिस कारण झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा काफी फल-फूल रहा है डभौरा,जवा ,रामबाग पटेहरा,पडरहा,पनवार,दोदरकालोनी आदि क्षेत्रों में जमे हुए हैं  तथा सीमावर्ती दोंदर कॉलोनी में बंगाली डॉक्टरों की भरमार है जो अपने आप को एमबीबीएस बताते हैं किंतु डॉक्टरों के विरुद्ध आज तक कार्यवाही नहीं की गई जिला प्रशासन से अपील किया गया है कि अभियान चलाकर इन डॉक्टरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजें तभी झोलाछाप डॉक्टरो के हौसले पस्त हो सकते हैं और आम जनता की जीवन सुरक्षित रह सकती है।। 

संवाददाता : रोहिणी कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.