पुलिस टीम ने दबिश देकर 40,320 हजार रुपए कीमती 103 लीटर ब्लैक जेगवार की रम शराब की जप्त।

मध्य प्रदेश : राजगढ़ के छापीहेड़ा थाना प्रभारी जय प्रकाश चौहान एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12/10/2021 को पूजा कृषि यंत्र भाटखेड़ा रोड छापीहेड़ा पर रवाना किया गया थोड़ी देर तक घटना स्थल पर इंतजार करने के पश्चात खिलचीपुर तरफ से एक सफेद रंग की महेंद्र बोलेरो गाड़ी आती दिखाई दी जिसको हमराह फोर्स की मादद से रोकने पर चेक किया गया जिसमे 12 कार्टून ब्लैक जेगवार रम के मिले प्रत्येक कार्टून मैं 48 क्वाटर होना पाया गया, जिसको पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया ।

आरोपी चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरेश सिसोदिया निवासी लाधौन्न थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा का होना बताया।  उक्त  आरोपी से जब्तशुदा शराब की कीमत करीब 40320 रूपए आंकी गई है। तथा वाहन की कीमत 5 लाख होना पाई गई है आरोपी से उक्त शराब रखने एवं बेचने का लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया गया।

उक्त आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना छापीहेड़ा में अपराध क्रमांक 252/2021  धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अवैध शराब के विरुद्ध जारी कार्यवाही के चलते आरोपियों की धरपकड़ में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश चौहान , उप निरीक्षक गुड्डू कुशवाह ,  प्रआर. 305 बनेसिंह, आर.614 मनीष परासर , आर.956 पंकज शर्मा , आर. 690 कमल मेहर , आर. 419 सुदामा किरार  का सराहनीय योगदान रहा।

संवाददाता : रामबाबु चौहान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.