कमला नेहरू अस्पताल हादसे को लेकर सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक

भोपाल:  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में हुई दुखद घटना के संबंध में आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। कुछ देर पहले शुरू हुई इस बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य सचिव, पीएस हेल्थ, पीएस गृह सहित आला अधिकारी मौजूद हैं। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे और अस्‍पतालों में सुरक्षा के इंतजामों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं

बात दे एमपी के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों का फायर सेफ्टी आडिट कराया जाएगा। यह बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार एक हृदय विदारक और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसके कारण हमारे कई नौनिहाल चले गए। मन और आत्मा व्यथित है। मैंने जांच के निर्देश दिये हैं। यह लापरवाही, आपराधिक लापरवाही है। इसमें जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। दूसरी कोई और घटना न घटे, हमें इसकी चिंता करनी है।

रिपोर्टर : मनोज जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.