यूरिया का अवैध परिवहन करते 5 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

शाहपुर_अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शाहपुर रामकुमार उईके द्वारा शाहपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कर करवाई की गई है। शाहपुर के पास पुलिस चेकिंग के दौरान एक पिक-अप वाहन एमपी 05 जी 6864  मे कृभको कंपनी की यूरिया उर्वरक की 70 बोरियां पाई गई ,थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती द्वारा बताया गया कि प्रारंभिक जांच में उर्वरक परिवहनकर्ता बबाई के टांडा मोहल्ला निवासी आशिद खान द्वारा बताया गया कि होशंगाबाद गोदाम से ग्राम भटवाड़ा बाबई के कैलाश यादव एवं हरिशंकर के नाम से 70 बोरी उर्वरक यूरिया खरीदी की गई ।उनके द्वारा यह उर्वरक ग्राम पाढ़र जिला बैतूल के पास भेजी जा रहा थी। जांच के समय परिवहनकर्ता के पास पाढ़र बैतूल निवासी पवन राठौर के नाम से बिल नहीं पाया गया जो कि अवैध परिवहन की श्रेणी में आता है।

कृषि विभाग से प्रतिवेदन आने के बाद पुलिस ने प्रकरण में 5 लोग जिसमे वाहन चालक आसिफ खान निवासी बाबई ,विक्की राजपूत निवासी इटारसी ,पवन राठौर निवासी पाढ़र साथ ही 2 अन्य भी इस कृत्य के आरोपी है।वहीं पकड़े गए आरोपी के कब्जे से यूरिया खाद की 70 बोरियां व बोलेरो पिकअप जप्त करते हुए कार्रवाई की गई है ।5 आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अपराध होना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना शाहपुर में कंडिका 3/7 , आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

संवाददाता राजकुमार बारसे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.