सिलवानी विधायक ने सिलवानी में वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

रायसेन/  मध्य प्रदेश: सिलवानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं पहुंचकर सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आज से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के निःशुल्क वैक्सीनेशन का अभियान प्रारंभ किया गया है। सभी लोग अभियान में सहभागिता निभाते हुए पात्र आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे का वैक्सीनेशन कराने में सहयोग प्रदान करें।

 

विधायक सिंह ने निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन टीम और छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। विधायक श्री सिंह ने कहा  कि जिले में आज 172 शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में कुल 67 हजार से अधिक पात्र आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जानी है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में पढ़ने वाले 15 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के छात्रों के साथ ही ड्रापआउट एवं अन्य पात्र बच्चों का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री सिंह ने बच्चों को बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए। साथ ही बच्चों से कहा कि वे अपने मित्रों और जान पहचान वाले किशोरों को भी प्रेरित करते हुए उनका वैक्सीनेशन कराएं।

रिपोर्टर: राजेश साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.