बिना चुनाव लड़े ही जीत गईं मुलायम सिंह यादव की बहू , जानें कैसे

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी यूपी पंचायत चुनाव का प्रभाव कायम है . यूपी पंचायत चुनाव को लेकर यहां लोग इस माहौल में भी उत्साहित हैं . आपको बतां दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई की पहचान देश भर में है। कभी हवाई पट्टी तो कभी सैफई महोत्सव के चलते देश भर में चर्चित रहने वाला सैफई गांव का इतिहास सैकड़ों नहीं बल्कि चार हजार साल पुराना है. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से  सैफई हमेशा चर्चाओं में रहा है, और इसी के साथ यूपी पंचायत चुनाव में देश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने सैफ़ई परिवार का 25 सालों से सीट पर कब्जा भी कायम है.और इस बार भी ये दबदबा कायम है .. बतां दें कि मुलायम सिंह यादव की बहू,और  लालू प्रसाद यादव की समधन और पूर्व सांसद मैनपुरी तेज प्रताप यादव की मां मृदुला यादव इस बार भी क्षेत्र पंचायत में निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुन ली गई हैं. इस बात से ये समझा जा सकता है कि  जब चुनाव की बात आती है, तब सैफ़ई में पंचायत चुनाव से लेकर विधायक और सांसद के चुनाव तक में मुलायम के सैफ़ई परिवार का दबदबा  क्यों माना जाता है.. यही वजह है कि सैफई ग्राम में बीडीसी से लेकर जिला पंचायत तक मुलायम परिवार का सदस्य  ही निर्विरोध चुना जाता है. 

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदारों का कुनबा राजनीति में लगातार बढ़ता ही  रहा है.. जिसमें न केवल पुरुष बल्कि महिलाओं को भी मौका मिला है. राजनीति में कदम रखने वाली मृदुला यादव मुलायम परिवार की पांचवीं महिला सदस्य हैं. वह मुलायम के भाई स्व. रतन सिंह की पुत्रवधू और मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की मां है. बतां दे मृदुला यादव ने प्रस्तावक सदस्य डॉ. अक्षय यादव के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए वार्ड 20 से नामांकन किया था .नामांकन के मौके पर पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव की पत्नी राजलक्ष्मी आदि मौजूद थी ..मृदुला यादव इससे पहले भी सैफई की ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं और इस दफा भी उनके एक बार फिर से ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित होने की उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी। बता  दे कि1994 में सैफई के ब्लाक की स्थापना की गई है। सैफई के ब्लाक प्रमुख मुलायम सिंह यादव के भतीजे स्व.रणवीर सिंह यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। साल 2002 में उनके निधन के बाद सैफई ब्लाक प्रमुख के तौर पर धर्मेंद्र यादव ने कामकाज संभाला था . दूसरी बार फिर से मृदुला यादव बीडीसी पद पर निर्विरोध घोषित हुई हैं। यानी कि सैफ़ई बीडीसी के लिए एक पर्चा दाखिल हुआ था, जिस पर अन्य किसी की दावेदारी नहीं हुई, इसलिए मृदला यादव निर्विरोध बीडीसी घोषित की गई हैं, 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.