मुंबई में लिफ्ट गिरने की घटनाएं बढ़ी अब भिवंडी में गिरी एक लिफ्ट लोगों ने कहा प्रशासन इसपर ध्यान दें ।

मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में लिफ्ट के अचानक गिरने की खबर सामने आई है. पांच मंजिला इमारत की यह लिफ्ट जंजीर टूटने की वजह से चौथी मंजिल से सीधे नीचे आ गिरी.भिवंडी शहर के विट्ठल नगर के पास ग्लोबल कॉम्प्ल.क्लासिक बिल्डिंग में आरिफा के घर दावत थी. इस वजह से उनके दोस्त वसीम अंसारी, निजाम शेख, जुबेर शेख उनके घर आए थे. खाना खाकर रात के दस बजे वे अपने घर जाने के लिए निकले. ग्राउंड फ्लोर पर जाने के लिए वे लिफ्ट में घुसे. लेकिन गेट बंद करने से पहले ही लिफ्ट से लगी हुई जंजीर टूट गई. इससे लिफ्ट चौथी मंजिल से सीधे 50 फुट नीचे आ गिरी.

इस दुर्घटना में लिफ्ट में मौजूद तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जुबेर शेख का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. जुबेर शेख को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाकी दो लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके अलावा एक और व्यक्ति के घायल होने की खबर है. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भोईवाडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. उन्होंंने जख्मी लोगों से पूछताछ की. उनका जवाब दर्ज किया. पुलिस ने बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन करने वाले बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दुर्घटना से संबंधित जांच जारी है.इससे पहले 24 जुलाई को मुंबई के वर्ली इलाके में लिफ्ट गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी. वर्ली की हनुमान गली के पास एक ऊंची निर्माणाधीन इमारत से लिफ्ट गिर गई थी. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था. बाद में घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई. इससे मृतकों की संख्या बढ़ कर छह हो गई थी. पुलिस ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप में ठेकेदार और पर्यवेक्षक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने बताया कि निर्माणकार्य में लगे लोगों को हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट जैसे उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए थे. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहित की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था

रिपोर्टर : मोहम्मद सलीम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.